My writings can be read here मेरे लेख मेरे विचार, Awarded By ABP News As best Blogger Award-2014 एबीपी न्‍यूज द्वारा हिंदी दिवस पर पर श्रेष्‍ठ ब्‍लाॅग के पुरस्‍कार से सम्‍मानित

गुरुवार, 19 जून 2014

RATNESHWAR MAHADEV TEMPLE OF KARACHI





























यह है कराची का रत्‍नेश्‍वर महादेव का मंदिर, यहां के सबसे महंगे इलाके क्लिफटन में है, कहते हैं दाउद भी यहीं रहता है, बहरहाल, रत्‍नेश्‍वर महादेव बहेद पुराना व विशाल मंदिर है, यह समुद्र में कुछ गहराई में उतरने पर बना है, यहां सभी देवी देवता हैं, सन 2007 में जब वहरां गया था तो कुछ नई मूर्तियां भी लग रही थींा यहां पुजारी भील हैं व हर रविवार को यहां लंगर भी होता है, कुछ महीनों पहले यहां अंडर पास बनाते समय नुकसान की संभावना बन गई थी, लेकिन सरकार ने इस पर कोई आंच नहीं आने दीा यह सभी फोटो मेरे द्वारा ही बनाए गए हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

After all, why do death houses become sewers?

      आखिर मौतघर क्यों बन जाते हैं   सीवर? पंकज चतुर्वेदी केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय  मंत्रालय  द्वारा कराए गए एक सोशल ऑडिट की एक...