My writings can be read here मेरे लेख मेरे विचार, Awarded By ABP News As best Blogger Award-2014 एबीपी न्‍यूज द्वारा हिंदी दिवस पर पर श्रेष्‍ठ ब्‍लाॅग के पुरस्‍कार से सम्‍मानित

सोमवार, 15 दिसंबर 2014

INDORE BOOK FAIR; A BOOK FESTIVAL

इंदौर पुस्‍तक मेला के नौ दिन साक्षी हैं कि  इंटरनेट, ईबुक्‍स, आनलाईन पठन के दौर में भी ,अभी भी, काले आखरों का जाूद बरकरार हैा हर रोज दो चार लोग झगडा करने आ जाते थे कि पुस्‍तक मेला दस बजे तक क्‍यों नहीं है, अंतिका प्रकाशन के गौरीनाथ से जब मैंने पूछा कि आपका माल कब लौटेगा, तो उन्‍होंने कहा '' कुल जमा सवा सौ किताबें बची हैं, साथ ही ले जाउंग, हो सकत है कि आखिरी क्षण में उन्‍हें भी कोई खरीद ले'' यह बानगी है कि साहित्‍य की पुस्‍तकें भी बिकती हैं, श्री हरवं
श लाड इंदौर के एक उत्‍साही पुस्‍तक व्‍यवसायी हैं उन्‍होंने राजपाल, ज्ञानपीठ आदि की पुस्‍तकें लगाई थीं, उनका कहना था कि उम्‍मीद से ज्‍यादा बिका, खुशी में उन्‍होंने मेला के आखिरी दिन सभी सहभागियों को कचोरी, समोसा, ढेकाला का नाश्‍ता करवा दिया

इस बार पुस्‍तक मेला का हर दिन एक स्‍थानीय ख्‍यातिलब्‍ध हस्‍ती पर केंद्रित रहा और इसी तरह खेल, विधि, पञिका, महिला लेखन जैसे मसलों पर हर शाम विमर्श हुआा गुरू सत्‍यनारायण सत्‍तनजी जैसे लोग, जो कवि सम्‍मेलन में कई कई हजार दे कर बुलाए जाते हैं, यहं बस समन पा कर कई घंटे रहे व रचना पाठ भी कियाा
मेरे दोस्‍त सुबोध खंडेलवाल ने हर दिन की गतिविधियों को एक ब्‍लाग में सिलसिलेवार समेटा हैा इसे जरूर देखें http://sdayvp.blogspot.in/p/blog-page_7.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Terrorist Doctors: Concerns of Society and Education ...Pankaj Chaturvedi

  आतंकवादी डॉक्टर्स : समाज और   शिक्षा के सरोकार ... पंकज चतुर्वेदी   एक-दो नहीं कोई आधे दर्जन  डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह में शामिल थे जो ...