जैसा
कि हमने अपनी एक पोस्ट में उल्लेख किया था कि आज गाजियाबाद में बहुत सी
संस्थआों, साथ्यिों ने श्री संजय कश्यप के नेत्रत्व में एक ज्ञापन
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री माननीया उमा भारतीजी के नाम, जिलाधीश के माध्यम
से भेजा है, जिसमें पूरे देश के पारंपरिक जल स्त्रोत तालाबों के विस्त़त
सर्वे, उनके रखरखाव, उनसे जुडे कानूनी विवादों के त्वरित निबटारे,
तालाबों की जल क्षमता बढाने व उन्हें एक बार फिर
समाज से जोडने जैसे अधिकारों से संपन्न तालाब प्राधिकरण के गठन की मांग
की गई थी, हमारी योजना इस कार्य में देशभर के सभी सुधिजनों, संस्थाओं को
जोडने की है, एक लक्ष्य रखा गया है कि देशभर के कम से कम एक लाख लोग इस
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करें व एक दिन हम सभी साथी स्वयं मंत्री को मिल कर
वह ज्ञापन सौंप कर अपनी बात विस्त़त रूप से रखेंा इस बाबात तैयार ज्ञापन
मेरे पास से या संजय कश्यप जी से मंगवाया जा सकता है, उसे अपनी संस्था के
नाम से पहले अपने जिले में कलेक्टर के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को
पहुंचाएं फिर उस पर विस्त़त हस्ताक्षर अभियान चला कर उसे हमें भेज देंा
इससे एक तो स्थानीय स्तर पर अभियान से लोग जुडेंगे व जागरूकता निर्मित
होगी,
मेरा निवेदन है कि हमारे सभी दोस्त इस कार्य में पूरी ताकत से जुटें, ज्ञापन की प्रति मुझसे या संजयजी से ईमेल पर मंगवाई जा सकती हैा, इस पर आप अपी संस्थ का नाम, व स्थानीय तालाब की समस्या जोडने के लिए भी स्वतंत्र हैं बस दो महीने में इस पर लोगों के नाम, ईमले, मोबाईल नंबर सहित अधिक से अधिक हस्ताक्षर वाली प्रति हम तक पहुंच जाए और इसे अपने जिले के कलेक्टर को देने की सूचना भी ा संजय जी का ईमेल हैsankash@rediffmail.com और मेरा है pc7001010@gmail.com हम आपको आपेन फाईल और पीडीएफ देानो भेज देंगे
इस बाबत कुछ अखबारों में छपी खबरें तथा ज्ञापन की प्र
ति भी प्रस्तुत है
मेरा निवेदन है कि हमारे सभी दोस्त इस कार्य में पूरी ताकत से जुटें, ज्ञापन की प्रति मुझसे या संजयजी से ईमेल पर मंगवाई जा सकती हैा, इस पर आप अपी संस्थ का नाम, व स्थानीय तालाब की समस्या जोडने के लिए भी स्वतंत्र हैं बस दो महीने में इस पर लोगों के नाम, ईमले, मोबाईल नंबर सहित अधिक से अधिक हस्ताक्षर वाली प्रति हम तक पहुंच जाए और इसे अपने जिले के कलेक्टर को देने की सूचना भी ा संजय जी का ईमेल हैsankash@rediffmail.com और मेरा है pc7001010@gmail.com हम आपको आपेन फाईल और पीडीएफ देानो भेज देंगे
इस बाबत कुछ अखबारों में छपी खबरें तथा ज्ञापन की प्र
ति भी प्रस्तुत है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें