My writings can be read here मेरे लेख मेरे विचार, Awarded By ABP News As best Blogger Award-2014 एबीपी न्‍यूज द्वारा हिंदी दिवस पर पर श्रेष्‍ठ ब्‍लाॅग के पुरस्‍कार से सम्‍मानित

शनिवार, 8 दिसंबर 2018

book review SAMAY KE SAWAL


पुस्तक समीक्षा

भविष्य में समय मांगेगा इन सवालों के जवाब


 
मैं शहर के एक नामी अस्पताल के पास से निकल रहा था . परिसर में बनी
दूकानो में एक भव्य शो रूम दिखा , " फर्स्ट क्राई " .मैने देखा कि वहां
नवजात शिशु के उपयोग की हर ब्रांडेड वस्तु सुलभ थी . मैं उन दिनो पंकज
चतुर्वेदी की पुस्तक " समय के सवाल " पढ़ रहा था , तो मेरे मन में सहज ही प्रश्न आया कि क्या सचमुच इस मंहगे ब्रांडेड शो रूम में हमारी भावी
पीढ़ीयों के उपयोग के सारे सरंजाम उपलब्ध हैं ? क्या वातावरण की प्रदूषित
हवा , प्रदूषित जल के जबाब हम अपनी भावी नस्लों को आक्सीजन कैन या बिसलरी
की बोटलो में बंद करके ही देना चाहते हैं ? नव दम्पति और बच्चे के नाना
नानी , दादा दादी जिस प्रसन्नता से नवजात के लिये मंहगे ब्रांडेड सामान
खरीदते और प्रसन्न होते हैं , क्या समय रहते जन चेतना से  उनमें प्रकृति
संरक्षण के भाव पैदा करना जरूरी नही है . जिससे आने वाला बच्चा
नैसर्गिकता का कम से कम  उसी रूप में आनंद उठा सके , जिस रूप में हमें
हमारे बुजुर्गो ने प्रकृति को हमें सौंपा था .  इन अनुत्तरित यक्ष
प्रश्नो के जबाब ढ़ूंढ़ने और प्रकृति से की जा रही हमारी छेड़ छाड़ के
विरुद्ध हमें चेताने की एक कोशिश ही है पंकज चतुर्वेदी की किताब "समय के
सवाल" .

       
पंकज चतुर्वेदी , जल , जंगल , जमीन से जुड़े मुद्दो पर खोजी पत्रकारिता
का सुस्थापित नाम है . वे स्वयं विज्ञान के छात्र रहे हैं , शिक्षा
अभियान से जुड़े हुये हैं , बुंदेलखण्ड की मिट्टी से जुड़े हुये हैं अतः
प्रकृति से जुड़े  समसामयिक ज्वलंत विषयों पर उनकी गहरी समझ है . हमने जब
तब उन्हें यहां वहां पढ़ा ही है. वे सतही लेखन नही करते बल्कि उनके लेख
ऐसे शोध कार्य होते हैं जो आम आदमी के समझ में आ सकें , तथा जन सामान्य
के लिये उपयोगी हों . वे प्रकृति से जुड़े हर उस विषय पर जहां उनकी नजर
में कुछ गलत होता दिखता है  समाज को , सरकार को , नीति निर्माताओ को ,
क्रियांन्वयन करने वालो को और हर पाठक को समय रहते  चेताते दिखते हैं .
       
प्रस्तुत पुस्तक में संग्रहित कुल ५३ आलेख अलग अलग समय पर सम सामयिक
मुद्दो पर लिखे गये हैं . जिन्हें पर्यावरण , धरती , शहरीकरण , खेती ,
जंगल , जल है तो कल है इन ६ उप शीर्षको के अंतर्गत संकलित किया गया है .
सभी लेख प्रामाणिकता के साथ लिखे गये हैं  .  लेख पढ़कर समझा जा सकता है
कि लेखन के लिये उन्होने स्वयं न केवल अध्ययन किया है वरन मौके पर जाकर
देखा समझा और लोगो से बातें की हैं. 
पहला ही आलेख है " कई फुकुशिमा पनप
रहे हैं भारत में " यह लेख जापान में आई सुनामी के उपरान्त फुकुशिमा
परमाणु विद्युत संयंत्र से हुये नाभिकीय विकरण रिसाव के बाद भारतीय
संदर्भो में लिखा गया है . लेख में आंकड़े देकर उर्जा के लिये परमाणु
बिजलीघरो पर हमारी निर्भरता की समीक्षा के साथ वे चेतावनी देते हैं "
परमाणु शक्ति को बिजली में बदलना शेर पर सवारी की तरह है . "यूरेनियम
कारपोरेशन आफ इंडिया " के झारखण्ड से यूरेनियम के अयस्क खनन तथा उसके
परिशोधन के बाद बचे आणविक कचरे का निस्तारण जादूगोड़ा में आदिवासी गांवो
के बीच किया जाता है , लेखक की खोजी पत्रकारिता है कि वे आंकड़ो सहित
उल्लेख करते हैं कि इस प्रक्रिया में लगे  कितने लोग कैंसर आदि बीमारियो
से मरे . उन्होने १९७४ के पोखरण विस्फोट के बाद उस क्षेत्र के गांवो में
कैंसर के रोगियो की बढ़ी संख्या का उल्लेख भी किया है . लेख के अंत में वे
चेतावनी देते हैं कि यदि हमारे देश के बाशिंदे बीमार , कुपोषित और कमजोर
होंगे तो लाख एटमी बिजलीघर भी हमें सर्वशक्तिमान नही बना सकते .
       
आखिर कहां जाता है परमाणु बिजली घरो का कचरा ?, लेख में बुंदेल खण्ड में
किये जा रहे आणविक कचरे के निस्तारण पर चिंता जताई गई है . पेड़ पौधे भी
हैं तस्करो के निशाने पर , जरूरत है पर्यावरण के प्रति संवेदन शीलता की ,
गर्म होती धरती ,कहीं घर में ही तो नही घुटता है दम , पत्तियो को नही
तकदीर को जलाता है समाज , खोदते खोदते  खो रहे हैं पहाड़ , पालिथिन पर
पाबंदी के लिये चाहिये वैकल्पिक व्यवस्था जैसे भाग एक के लेख उनके शीर्षक
से ही अपने भीतर के विषय की जानकारी देते हैं और पाठक को आकर्षित करते
हैं .   पत्तियो को नही तकदीर को जलाता है समाज लेख में पंकज जी ने
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का संदर्भ देकर प्रभावी तरीके से खेत के
अवशेष के प्रबंधन पर कलम चलाई है .
       
दूसरे भाग "धरती" के अंतर्गत कुल चार लेख हैं . दुनियां में बढ़ते
मरुस्थल , ग्लेशियर प्राधिकरण की आवश्यकता , बंजर जमीन की समस्या को
रेखांकित करती उनकी कलम आव्हान करते हुये कहती है कि जमीन के संरक्षण की
जबाबदारी केवल सरकारो पर है जबकि समाज का हर तबका जमीन का हर संभव दोहन
करने में व्यस्त है , यह चिंता का विषय है .
       
हमारा देश गांवो का कहा जरुर जाता है पर गांवो से शहरो की ओर अंधाधुंध
पलायन हो रहा है , इसके चलते शहरो का अनियंत्रित विस्तार होता जा रहा है
.
शहरीकरण की अपनी अलग समस्यायें हैं . इन विषयो पर लेखक ने मौलिक
चिंताये तथा अपनी समझ के अनुसार बेहतरी के सुझाव देते हुये लेख लिखे हैं
.
प्रधानमंत्री जी का स्वच्छता कार्यक्रम सहज ही सबका ध्यानाकर्षण कर रहा
है , किन्तु विडम्बना है कि हमारी मशीनरी  पाश्चात्य माडल का सदैव
अंधानुकरण कर लेती है . हास्यास्पद है कि हम डालर में मंहगा डीजल खरीदते
हैंफिर हर गांव कस्बे शहर में कचरा वाहन प्रदूषण फैलाते हुये घर घर से
कचरा इकट्ठा करते हैं  ,और वह सारा कचरा किसी खुले मैदान पर डम्प कर दिया
जाता है .  इस तरह सफाई अभियान के नाम पर विदेशी मुद्रा का अपव्यय , वायु
प्रदूषण को बढ़ावा  , जमीन का दुरुपयोग हो रहा है . बेहतर होता कि हम
साईकिल रिक्शा वाले कचरा वाहन उपयोग करते जिससे कुछ रोजगार बढ़ते , डीजल
अपव्यय न होता , प्रदूषण भी रुकता . मैने अपने एक लेख में लिखा है कि जब
बिजली की भट्टी पल भर में शव को चुटकी भर राख में बदल सकती है तो क्या
ऐसी छोटी ओवन नही बनाई जानी चाहिये जिससे हर घर में लोग अपना कचरा स्वयं
राख में तब्दील कर दें . पर हमारे मन की बात कौन सुनेगा ? हम बस लिख ही
सकते हैं .
       
पंकज जी ने ऐसे सभी विषयो पर समय पर लेख लिखकर उनके हिस्से की जबाबदारी
पूरी गंभीरता से पूरी की है . महानगरीय संस्कृति से पनपते अपराधो पर उनका
लेख सामाजिक मनोविज्ञान की उनकी गहरी समझ प्रदर्शित करता है . इस लेख में
उन्होने देह व्यापार से जेबकतरी तक की समस्याओ पर कलम चलाई है . जाने
कितने करोड़ रुपये  नदियो की साफ सफाई के नाम पर व्यय किये जाते हैं , पर
एक ही बाढ़ में सारे किये कराये  पर पानी फिर जाता है . मुम्बई , चेन्नई ,
बेंगलोर और इस साल केरल की बाढ़ प्रकृति की चेतावनी है . जिसे समझाने का
तार्किक यत्न पंकज जी ने किया है .जल मार्गो पर कूड़ा भरना उन्होने समस्या
की जड़ निरूपित किया है . उनकी पैनी नजर सड़को पर जाम की समस्या से लेकर
फ्लाईओवर तक गई है .


       
खेती और किसानी पर इस देश की राजनीती की फसलें हर चुनाव में पक रही हैं
.
कर्ज माफी के चुनावी वादे वोटो में तब्दील किये जाना आम राजनैतिक शगल
बन गया है , पंकज जी ने १२ लेख फसल बीमा , रासायनिक खादो के जहर के
प्रभाव , किसानो के लिये कोल्ड स्टोरेज की जरूरतसूखे से मुकाबले की
तैयारीबी टी बीजो की समस्या आदि पर लिखे हैं . "जब खेत नही होंगे" लेख
पढ़कर पाठक चौंकता है  . पंकज जी से मैं सहमत हूं कि " किसान भारत का
स्वाभिमान हैं . " वे लेख के अंत में वाजिब सवाल खड़ा करते हैं " हमें
जमीन क्यो चाहिये अन्न उगाने को या खेत उजाड़कर कारखाने या शहर उगाने को ?
"
       
आये दिन अखबारो में शहरो में आ जाते जंगली जानवरो की खबरे सुर्खी से
छपती हैं . बस्ती में क्यो घुस रहा है गजराज ? , शुतुरमुर्ग भी मर रहे
हैं और उनके पालक भी , घुस पैठियो का शिकार हो रहे हैं गैंडे , बगैर
चिड़िया का अभयारण्य जैसे लेख उनकी व्यापक दृष्टि  , भारत भ्रमण , और अलग
अलग विषयो पर उनकी समान पकड़ का परिचायक है . वे प्रकृति के प्रहरी कलमकार
के रूप में निखर कर सामने आते हैं .
       
कहा जाता है अगला विश्वयुद्ध पानी के लिये होगा . जल जीवन है , जल में
जीवन है और जल से ही जीवन है . जल ने जीवन सृजित किया है . वहीं जल में
विनाश की असाधारण क्षमता भी है . पानी समस्त मानवता को जोडता है  .
विभिन्न धर्मो में पानी  का प्रतीकात्मक वर्णन है .  ब्रम्हाण्ड की
संरचना और जीवन का आधार भूत तत्व पानी ही है .  जल भविष्य की वैश्विक
चुनौती है . पिछली शताब्दि में विश्व की जनसंख्या तीन गुनी हो गई है ,
जबकि पानी की खपत सात गुना बढ़ चुकी है . जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या
वृद्धि के कारण जल स्त्रोतो पर जल दोहन का असाधारण दबाव  है . विश्व की
बड़ी आबादी के लिये पेय जल की कमी  है .  जल आपदा से बचने , जल उपयोग में
हमें मितव्ययता बरतने की आवश्यकता है. "जल है तो कल है" खण्ड में लेखक ने
१० आलेख प्रस्तुत किये हैं . किंबहुना सभी लेखो  में पानी को लेकर
वैश्विक चिंता में वे बराबरी से भागीदार ही नही वरन वे अपनी ओर से
तालाबो के महत्व प्रतिपादित करते हुये समस्या का समाधान भी बताते हैं .
कूड़ा ढ़ोने का मार्ग बन गई हैं नदियां , लेख में जल संसाधन मंत्रालय के
संदर्भ उढ़ृत करते हुये वे विभिन्न नदियो में विभिन्न शहरो में प्रदूषण के
कारण बताते हैं . दिल्ली में यमुना का प्रदूषित काला पानी जन चिंता का
मुद्दा है , हिंडन जो कभी नदी थी , लेख में पंकज जी ने हिंडन को हिडन
होने से बचाने की चेतावनी दी है .
         
लेखक अपने समय का गवाह तो होता ही है , उसकी वैचारिक क्षमतायें उसे
भविष्य का पूर्वानुमान लगाने में सक्षम बना देती हैं, हमें समय के सवाल
में उठाये गये मुद्दो पर गहन चिंतन मनन और हमसे जो भी प्रकृति संरक्षण के
लिये हो सके करने को प्रेरित करती हैं .  लेखकीय में पंकज जी ने लिखा है
सुख के लोभ में कहीं हम अपनी आने वाली पीढ़ीयो के लिये विकल्प शून्य
समाज न बना दें " .
"
समय के सवाल" एक निरापद दुनियां बनाने के विमर्श का उनका खुला आमंत्रण
हैं . पुस्तक पठनीय ही नही , चिंतन मनन और क्रियांवयन का आव्हान करती सम
सामयिक कृति है

समय के सवाल
पंकज चतुर्वेदी
प्रकाशक -मध्य प्रदेश हिंदी ग्रन्थ अकादमी, रविन्द्रनाथ टैगोर मार्ग,बाण गंगा , भोपाल
पृष्ठ 322
मूल्य 200.00
 .



समीक्षात्मक टिप्पणी .. विवेक रंजन श्रीवास्तव ,बंगला नम्बर ए १ , शिला
कुन्ज , नयागांव
जबलपुर  ४८२००८

मो ७०००३७५७९८
https://aajtak.intoday.in/story/book-review-samay-ke-sawala-1-1063028.html?fbclid=IwAR1oJaUKUUO9AoiuYzkeXo7Fe1rLI1bmc1LA9J5JobMJ0pTMgumEqdMV-_M


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Do not burn dry leaves

  न जलाएं सूखी पत्तियां पंकज चतुर्वेदी जो समाज अभी कुछ महीनों पहले हवा की गुणवत्ता खराब होने के लिए हरियाणा-पंजाब के किसानों को पराली जल...