My writings can be read here मेरे लेख मेरे विचार, Awarded By ABP News As best Blogger Award-2014 एबीपी न्‍यूज द्वारा हिंदी दिवस पर पर श्रेष्‍ठ ब्‍लाॅग के पुरस्‍कार से सम्‍मानित

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

The forgotten founder of Azad Hind Fauz(INA) - Sardar Mohan Singh

 भुला दिए गये आज़ाद  हिन्द फौज के  निर्माता – सरदार मोहन सिंह

पंकज चतुर्वेदी




यह जानना जरुरी है कि सैन्य शक्ति से भारत पर पहली बार तिरंगा फहराने वाले सुभाष चंद  बोस को  आज़ाद हिन्द फौज पहले से गठित और प्रेरित मिली थी यह चौंकाने वाला तथ्य है कि – आजाद हिन्द फौज की संकल्पना, गठन  और उद्देश्य  के पीछे सुभाष चंद  बोस नहीं थे , हाँ , नेताजी की दिशा और मार्गदर्शन ने उसे जोश दिया था . दुसरे विश्व  युद्ध में बंदी बनाए गए सैनिकों को एकत्र कर जापानी मदद से  ब्रितानी हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ने की योजना पंजाब के जनरल मोहन सिंह की थी .  मोहन सिंह में यह विचार पंजाब के गदर आन्दोलन से आया था जिसमें विदेश में रहने वाले हज़ारों लोग हथियार के बल पर अंग्रेजों को देश से भगाने का सपना सन 1910  में देख रहे थे . उन्होंने 15 दिसंबर 1941 को आजाद हिंद फौज की स्थापना की और बाद में 21 अक्तूबर 1943 को उन्होंने इस फौज का नेतृत्व सुभाष चंद्र बोस को सौंप दिया.

सरदार मोहन सिंह का जन्म आज के पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट में तीन जनवरी 199 में हुआ था . वे सन 1927 में ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय सेना यानि ब्रिटिश इन्डियन आर्मी में भर्ती हुए थे. उनकी भर्ती 14 पंजाब रेजिमेंट में हुई और ट्रेनिंग के बाद रेजिमेंट की दूसरी बटालियन में तैनात किये गये थे. 1931 में वे अफसर बन गए और उसके बाद छः महीने की टर्निंग के लिए मध्य प्रदेश स्थित किचनर कॉलेज भेजा गया. इसके बाद ढाई साल देहरादून स्थित इन्डियन मिलिटरी अकेडमी (आईएमए) में ट्रेनिंग और पढ़ाई के बाद 1 फरवरी 1935 को उन्होंने कमीशन प्राप्त किया. पहले उन्हें एक साल के लिए ब्रिटिश सेना के साथ बॉर्डर रेजिमेंट की दूसरी बटालियन में तैनात किया गया और फिर फरवरी 1936 में उन्हें 14 पंजाब रेजिमेंट में भेजा गया जो तब झेलम इलाके में थी. अपने ही साथी फौजी की बहन जसवंत कौर से उनका विवाह हुआ था.


दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मार्च 1941 में उनकी तैनाती मलाया (वर्तमान मलेयशिया) में थी . जापान की फौज ने ब्रितानी सेना को हरा कर उनकी यूनिट को बंदी बना लिया था .तभी एक जापानी सैनिक अधिकारी मेजर फुजिवारा ने, विदेश में रहकर भारत की आजादी के लिए काम कर रहे ज्ञानी प्रीतम सिंह से सम्पर्क साधा और मोहन सिंह को इस बात के लिए राज़ी किया कि वह भारत से अंग्रेजों को बाहर निकालने के लिए काम करेंगे इस तरह बंधक बनाये हज़ारों सैनिक, जिनमें बड़ी तादाद में भारतीय भी थे, मोहन सिंह को सौंप दिए गए  और इस तरह इंडियन नेशनल आर्मी के गठन की शुरुआत हुई .  जान लें उस समय दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में बीस लाख से ज्यादा भारतीय थे – आठ लाख मलाया में,  साढ़े पांच लाख  थाईलेंड , एक लाख बर्मा में दो लाख सत्तर हज़ार इंडोनेशिया में , हांगकांग में भी ,



 जापान ने भले ही  ब्रितानी फौज को हरा दिया था लेकिन स्थानीय शासन के लिए उनकी बोली- भाषा आड़े आ रही थी ,. तब सिंगापुर में 17 फरवरी 1942 को; फुजीमोरा और मोहन सिंह ने पराजित भारतीय बटालियनों (1/14 पंजाब और 5/14 पंजाब) के जवानों की विशाल सभा को खुले  मैदान  संबोधित किया। जनरल फुजीमोरा ने भारत की मुक्ति के लिए सेना में शामिल होने के लिए भारतीय सैनिकों को स्वेच्छा से आमंत्रित किया; उन्हें वादा किया गया की उन्हें युद्धबंदी (पीओडब्ल्यू) नहीं माना जाएगा, अपितु जापान के दोस्त के रूप में देखा जाएगा।

अप्रैल 1942 में जनरल मोहन सिंह ने अपने अधिकारियों के एक समूह की एक बैठक बुलाई जिसे अब बिडादरी रिज़ॉल्यूशन कहा जाता है । इस प्रस्ताव ने घोषणा की कि – भारतीय जाति, समुदाय या धर्म के सभी मतभेदों से ऊपर हैं एवं स्वतंत्रता हर भारतीय का जन्मसिद्ध अधिकार है . इसके लिए लड़ने के लिए एक भारतीय राष्ट्रीय सेना को उठाया जाएगा। संकल्प ने आगे कहा कि – “ आजाद हिन्द फौज केवल तभी युद्ध करेगी जब कांग्रेस और भारत के लोग इसे समर्थन देंगे ।


रास बिहारी बोस के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता लीग (इंडियन इंडिपेंडेंस लीग) ने मई 1942 में आयोजित सम्मेलन में मोहन सिंह को आमंत्रित किया; जहां भारतीय स्वतंत्रता लीग को सर्वोच्च निकाय बनाया गया था और आजाद हिन्द फौज (आईएनए – INA) को इसके मातहत रखा गया था। एक  सितम्बर 1942 को मोहन सिंह इस फौज के जनरल बने. 1915 में ब्रिटिश शिकंजे से बचकर जापान जा बसे, रास बिहारी बोस के नेतृत्व में बनी इंडियन इंडिपेंडेंस लीग इन सारी गतिविधि में शामिल थी . उन्होंने बैंकाक में 15 -23 जून के बीच एक सभा का आयोजन् किया जिसमें 35 प्रस्ताव पारित किये गए जिनमें से एक के के मुताबिक़ मोहन सिंह को आर्मी ऑफ़ लिबरेशन फॉर इण्डिया यानि इन्डियन नेशनल आर्मी का कमांडर इन चीफ बना दिया.


आजाद हिन्द फौज के पहले प्रभाग में लगभग 16,000 पुरुष शामिल थे। इसमें 650 सैनिकों के 12 बटालियनों में आयोजित किया जाना था, प्रत्येक 2000 के पुरुषों के 4 रेजिमेंटों में आयोजित किया गया था। बटालियन और रेजिमेंट कमांडरों को 5 सितंबर 1 9 42 को नियुक्त किया गया, एवं 8 – 9 सितंबर को उनके आदेश ग्रहण किए गए। रास बिहारी बोस एवं मोहन सिंह द्वारा आजाद हिन्द फौज की संयुक्त रूप से सलामी ली गयी ।

जनरल मोहन सिंह के तहत आईएनए ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ कई जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों का आयोजन किया और लगातार ब्रिटिश सैनिकों से भारतीय सैनिकों की भर्ती की। नियमित रूप से लोगों को प्रशिक्षित किया गया एवं कमांड की परिचालन श्रृंखला स्थापित की गयी।

 

कुछ ही दिनों में  मोहन सिंह का जापानी प्रशासन से एस बात पर मतभेद हुआ कि आजाद हिन्द फौज को जापानी सेना की एक रेजिमेंटन न मान  कर एक स्वतंत्र इकाई की मान्यता दी जाए . जनरल फुजीमोरी से बढ़ते टकराव  के कारण दिसंबर 1 9 42 में, मोहन सिंह को जापानी सैन्य पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा एवं आईएनए को जापान का समर्थन वापस ले लिया गया। जापानी सेना द्वारा आजाद हिन्द फौज के दुरूपयोग के संशय से मोहन सिंह ने गिरफ्तारी पश्चात सेना के विघटन का आदेश पारित किया.

जनरल मोहन सिंह की गिरफ्तारी के बाद भारतीय स्वतंत्रता लीग के नेता के रूप में रास बिहारी बोस ने 1942 और फरवरी 1 943 के बीच आजाद हिन्द फौज को विघटित नहीं होने दिया एवं उसे जोड़ के रखने के लिए जापानियों से वार्तालाप कर 15 फरवरी 1 943 को सेना को लेफ्टिनेंट कर्नल किआनी की कमान  में जीवित रखा.

हिटलर के जर्मनी के साथ जापानी के समझौते के तहत; सुभाष चंद्र बोस को जर्मनी से सिंगापुर भेजकर रास बिहारी बोस से भारतीय राष्ट्रीय सेना का प्रभार लेने के लिए भेजा गया था। मोहन सिंह को इस नई सेना के पहले सत्र को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था लेकिन जापानी निर्देशों के अनुरूप उन्हें फौज की कमान से दूर रखा गया। नेताजी सुभाष चंद बोस के कमान संभालने के बाद मोहन सिंह न केवल रिहा हुए , बल्कि आज़ाद हिन्द फौज के अग्रणी रहे .

देश को जब आज़ादी मिली तो  सरदार मोहन सिंह को यह दुःख रहा कि विभाजन में उनका पुश्तेनी पिंड सरहद के पार हो गया और उन्हें एक शरणार्थी के रूप में आना पड़ा , नेहरु जी ने सरदार मोहन सिंह को लुधियाना के जुगियाना में खेती की जमीन दिलवाई और  नए गाँव में उन्होंने अपना जीवन  कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया , वे दो बार राज्य सभा के सदस्य रहे .

26 दिसम्बर 1989 को अस्सी साल की उम्र में उनका निधन अपने गाँव में हुआ – आज का इतिहास उन पर इस लिए कुछ बोलता नहीं लेकिन नेशनल यूनिवर्सिटी  ऑफ़  सिंगापूर में इस विषय पर ढेर सारा काम हुआ है . ह्यूज तोये नामक एक शोधकर्ता का परचा _ फर्स्ट इंडियन नेशनल अर्र्मी , 1941 -1942 इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डालता है . हम केवल प्रतिमा लगाने या किसी अन्य नेता को नीचा दिखाने के लिए अपने राष्ट्रिय  गौरवों का इस्तेमाल करते हैं

#Azadhind fouz

#Sardar Mohan Singh  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Research and exploration is necessary for children's literature.

  बाल साहित्य के लिए जरूरी है शोध और अन्वेषण   पंकज चतुर्वेदी सरकार में बैठे लोग यह समझ गए हैं कि भले ही साक्षरता दर बढ़ने के आँकड़े उत्...