My writings can be read here मेरे लेख मेरे विचार, Awarded By ABP News As best Blogger Award-2014 एबीपी न्‍यूज द्वारा हिंदी दिवस पर पर श्रेष्‍ठ ब्‍लाॅग के पुरस्‍कार से सम्‍मानित

मंगलवार, 6 जून 2023

Lack of concrete policy for teenagers

 

किशोरों के लिए ठोस नीति के अभाव का नतीजा है साक्षी की पाशविक हत्या

 

पंकज चतुर्वेदी



जब एक 16 साल की लड़की को पाशविकता से मार दिया गया तो देश, समाज, धर्म, सरकार सभी को याद आई कि दिल्ली में रोहिणी की आगे कोई शाहबाद डेयरी नामक बस्ती भी है  महज जीने की लालसा लिए  दूर दराज के इलाकों से सैंकड़ों किलोमीटर पलायन कर आये मज़दूर-मेहनतकश बहुल झुग्गी इलाक़ा है यह । न तो  यहाँ  रहने वाली आबादी को साफ़ पानी मिलता है , गन्दे नाले, टूटी-फूटी सड़कों की भीषण समस्या तो है ही , एक इन्सान होने के अस्तित्व के तलाश यहाँ किसी गुम  अंधेरों में खो जाती है . चूँकि साक्षी की हत्या एक समीर खान ने की थी तो किसी के लिए  धार्मिक साजिश है तो किसी के लिए पुलिस की असफलता तो किसी के लिए और कुछ . एक सांसद पहुँच गये , कई विधायक मंत्री गये , यथासंभव सरकारी फंड से पैसे दे आये .



एक समय तो ऐसा आया कि “पीपली लाइव “ की तरह कुछ लोगों ने मृतका के घर को भीतर से बंद आकर लिया ताकि किसी अन्य दल का आदमी उनसे न मिल पाए और बाहर मीडिया, नेता , समाजसेवा के लोग कोहराम मचाते रहे . दुर्भाग्य है कि नीतिनिर्धारक  एक बच्ची की हत्या को एक अपराध और एक फांसी से अधिक नहीं देख रहे , मरने वाली 16 की और मारने वाला भी 20 का . दिल्ली की एक तिहाई आबादी शबाद देरी जैसे नारकीय झुग्गियों में बस्ती है, मेरठ, आगरा में कुल  आबादी का 45 फ़ीसदी ऐसे  असहनीय पर्यावास में बसता है . अब देश का कोई क़स्बा-शहर-महानगर बचा नहीं है जो पलायन-मजदूरी और मज़बूरी के त्रिकोण के साथ ऐसी बस्तियों में बस रहा है . इस हत्याकांड के  व्यापक पक्ष पर कोई  प्रश्न नहीं उठा रहा- एक तो इस तरह की बस्तियों में पनप  रहे अपराध और कुंठा और देश में किशोरों के लिए, खासकर निम्न आयवर्ग और कमजोर सामाजिक स्थिति के  किशोरों के लिए किसी ठोस  कार्यक्रम का अभाव .


यह उस इलाके के सभी लोग जानते हैं कि मृतका कोई एक महीने से अपने घर शाहबाद डेरी ई ब्लॉक जा ही नहीं रही थी .  वह रोहिणी सेक्टर-26 स्थित अपनी दोस्त नीतू के साथ उसके घर रह रही थी। नीतू के दो बच्चे हैं और उसका आदमी किसी गंभीर अपराध में जेल में है , साक्षी ने दसवीं का इम्तेहान पास किया था . उसके माँ-बाप , जो कि मजदूरी करते  हैं , कई बार पड़ोसियों को कह चुके थे कि  उनके लिए लड़की है ही नहीं .और अब उनकी झोली पैसों से भरी जा रही है , पर्ची निकाल आकर लोगों का भविष्य बताने वाले एक बाबा जी उसे बेटी कह कर पुकार रहे हैं . काश जो भी साक्षी को बेटी कह रहे हैं उन्होंने कभी साक्षी के मोहल्ले या ऐसे देश की दीगर बस्तियों में जा कर “अपनी बेटियों “ की नारकीय स्थिति देखी  होती .यहाँ न विद्यालय है न ही पार्क, न ही क्लिनिक और न ही साफ़ शौचालय .


कोई एक लाख की आबादी वाले इस घनी आबादी में बच्चों के गुमशुदा होने के मामले सबसे अधिक होते हैं.  चूँकि यहाँ मज़दूरों और ग़रीबों के बच्चे रहते हैं इसलिए इनकी गुमशुदगी पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। अपराध का भी यहाँ ज़बर्दस्त बोलबाला है। आये दिन लोगों से छीना-झपटी होती रहती है। हर झुग्गी इलाक़े की तरह यहाँ भी नशाखोरी की विकराल समस्या है। यदि कोई पहले इस तरह के


 इलाकों में किशोरों कि मनोस्थिति के लिए सोचने विचारने जाता तो  साक्षी  जैसे बच्चे घर से भागने की क्यों सोचते हैं ? इसके उत्तर मिलते . यह पुलिस जांच में सामने आया है कि छ
 मई को नीतू ने मैसेज किया, 'साक्षी यार कहां है तू, बात नहीं करेगी मुझसे' इसके बाद साक्षी जवाब देती है, 'यार, मम्मी-पापा ने बंद करके रखा है घर में। फोन भी नहीं देते। मैं क्या करूं, भाग जाऊंगी'। हत्या के बाद सामने आई इस चैट से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहाँ साक्षी जैसे किशोरियाँ किन दिक्कतों से गुजर रही हैं , वहाँ किशोरों में यौनिकता को ले कर कैसे आकर्षण, भ्रांति और अल्प ज्ञान है ।


 
किशोर लड़कियों को सहानुभूति, उनकी दिक्कत सुनने वाला चाहिए . बालपन से किशोरावस्था में आ रहे बच्चों में शारीरिक और यौन बदलाव होते हैं . मेहनत  मजदूरी अकरने वाले परिवारों के पास यह सब समझने का न समय है और न ही बौद्धिक विवेक . आयु के इस दौर में उनकी बुद्धिमता, भावनाओं , नैतिकता में भी परिवर्तन आते हैं . उनके सामने एक पहचान का संकट होता हिया उर इसके चलते अपने पालक और मित्रों से टकराव होते हैं.  


साक्षी  की साहिल से दोस्ती थी, किसी झबरू से भी थी और किसी प्रवीन से हो गई.
हमलावर के लड़की पर बेदर्दी से  कई बार चाकू घोंपने और फिर सर को पत्थर से कुचल देने का मतलब यह हो सकता है कि उसमें हीन भावना थी और आत्मसम्मान बचा नहीं रह गया था, जिसके कारण अस्वीकृति को वह सह नहीं पाया.  .

यह भी समझना होगा कि  बमुशिक जीवन जी रहे लोगों के बीच जाती- धर्म कोई मसला होता नहीं हैं , साहिल  किस संप्रदाय से है यह साक्षी के लिए कोई मायने नहीं रखता था. उधर साहिल ने पूछताछ में बताया है कि उसकी मां बीमार रहती हैं। किसी ने उसे बताया था कि हाथ में कलावा बांधने और गले में रूद्राक्ष की माला पहनने से उसकी मां जल्दी ठीक हो जाएंगी, इसलिए वह रूद्राक्ष की माला पहनता था और कलावा बांधता था।जाहिर है कि उस लडके के लिए बहे संप्रदाय कोई कट्टर मसला था ही नहीं  .



सन 2013 में अर्तःत एक दशक पहले  विभिन्न गंभीर अपराधों में किशोरों की बढ़ती संलिप्तता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि हर थानों में किशोरों के लिए विशेश अधिकारी हो। देश में शायद ही इसका कहीं पालन हुआ हो।’’ देश की सबसे बड़ी अदालत की चिंता अपने जगह ठीक थी लेकिन सवाल तो यह है कि किशोर या युवा अपराधों की तरफ जाएं ना, इसके लिए हमारी क्या कोई ठोस नीति है ? रोजी रोटी के लिए मजबूरी में षहरों में आए ये युवा फांसी पर चढने के रास्ते क्यों बना लेते हैं ? असल में किसी भी नीति में उन युवाओं का विचार है ही नहीं।

तंगी, सुविधाहीनता व तमाम उपेक्षाओं की गिरफ्त में फंसी एक पूरी कुंठित पीढ़ी । गांव की माटी से उदासीन और वहां से बलात उखाड़ी गई और शहर की मृग मरीचिका को छू लेने की ललक साधे किशोर  शक्ति । भारतीय संस्कार, संस्कृति और सभ्यता की महक अभी कहीं शेष है तो वह है ग्रामीण किशोर  । वस्तुतया कुशल जन-बल के निर्माण के लिए निम्न आय वर्ग बस्तियों में रहने वाले किशोर  वास्तव में ‘कच्चे माल’ की तरह है , जिसका मूल्यांकन कभी ठीक से किया ही नहीं गया । जरूरत है ऐसे बस्तियों में नियमित काउंसलिंग , मनोवैज्ञानिक और स्वास्थ्य विमर्श की . किशोरों को स्वास्थ्य मनस्थिति के लिए व्यस्त रखने वाली गतिविधियों की और इस ताकत को समाज और देश निर्माण  के लिए  परिवर्तित करने वाली गतिविधि, नीति और मार्गदर्शकों की . साक्षी की हत्या अपराध तो है लेकिन इससे आगे यह देश के लिए बड़ी सामाजिक समस्या  का इशारा भी है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

How will the country's 10 crore population reduce?

                                    कैसे   कम होगी देश की दस करोड आबादी ? पंकज चतुर्वेदी   हालांकि   झारखंड की कोई भी सीमा   बांग्...