03 May 2016
आज दुनिया के सबसे महंगे होटल 'द एमेरेट पेलेस'' गया. यह एक सात सितारा होटल है और अबुधाबी सरकार का शासकीय अतिथि गृह भी. समु्रद तअ पर लगभग 85 हैक्टेयर में फैले इस शानदार महल के आंगन में हेलीकाप्टर भी उतर जाते हैं. इसका निर्माण सन 2001 में शुरू हुआ था. लगभग तीन बिलयिन अमंरिकी डालर खर्च कर यह चार साल में पूरा हुआ, इसका आर्किटक्ट डिजाईन मशहूर WATG यानि बिंबरले, एलीजन टॉग एंड गूस कपंनी ने तैयार किया था, यह होटल सन 2005 में शुरू हुआ .यहां कोरल, पर्ल और डायमंड केटेगरी के 302 कमरे हैं, जिनका किराया 179 से ले कर 325 डालर तक है .कमरे की बालकनी में शानदीर बगीचा है और उससे समुद्र सामने दखिता हैा, 114 गुंबद, 200 फव्वारे 14 रेस्तरां वाला यह होटल हुआ. यहां की हरियाली, कला देखने लायग हैा इसके ठीक सामने हयात जैसे दो तीन होटल हैं दो एत्तेहाद टावर है, कई आलीशान भव हैं इलाके में शेख लोगों के आलीशान मकान बेहद आकर्शक हैं यहां कुछ फोटो होटल के बाहर के हैं व कुछ भीतर के रेस्त्रा वाले इलाके सेभीतर के फोटो खींचने की अनुमति नहीं
है
आज दुनिया के सबसे महंगे होटल 'द एमेरेट पेलेस'' गया. यह एक सात सितारा होटल है और अबुधाबी सरकार का शासकीय अतिथि गृह भी. समु्रद तअ पर लगभग 85 हैक्टेयर में फैले इस शानदार महल के आंगन में हेलीकाप्टर भी उतर जाते हैं. इसका निर्माण सन 2001 में शुरू हुआ था. लगभग तीन बिलयिन अमंरिकी डालर खर्च कर यह चार साल में पूरा हुआ, इसका आर्किटक्ट डिजाईन मशहूर WATG यानि बिंबरले, एलीजन टॉग एंड गूस कपंनी ने तैयार किया था, यह होटल सन 2005 में शुरू हुआ .यहां कोरल, पर्ल और डायमंड केटेगरी के 302 कमरे हैं, जिनका किराया 179 से ले कर 325 डालर तक है .कमरे की बालकनी में शानदीर बगीचा है और उससे समुद्र सामने दखिता हैा, 114 गुंबद, 200 फव्वारे 14 रेस्तरां वाला यह होटल हुआ. यहां की हरियाली, कला देखने लायग हैा इसके ठीक सामने हयात जैसे दो तीन होटल हैं दो एत्तेहाद टावर है, कई आलीशान भव हैं इलाके में शेख लोगों के आलीशान मकान बेहद आकर्शक हैं यहां कुछ फोटो होटल के बाहर के हैं व कुछ भीतर के रेस्त्रा वाले इलाके सेभीतर के फोटो खींचने की अनुमति नहीं
है
PUBLIC TRANSPORT AND TAXIES IN ABU DHABI
+37
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें